हरदोई: जिले में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने हाईवे पर हरियाली बाजार के कैश कलेक्शन एजेंट को अपना शिकार बनाया और लाखों रुपये की नकदी तमंचे के बल पर लूट कर फरार हो गए. लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
क्या है मामला
- जिले के थाना बेहटा गोकुल में हरियाली बाजार के कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर लाखों रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए.
- बेहटा गोकुल थाना इलाके के गांव सुरजीपुर के रहने वाले अभिषेक प्रताप सिंह कस्बा शाहाबाद में हरियाली बाजार में कैश कलेक्शन के एजेंट के तौर पर काम करते हैं.
- वह बेहटा गोकुल गांव से कैश कलेक्शन करने के बाद हरियाली बाजार शाहाबाद में रुपयों को जमा करने जा रहे थे.
- हरदोई शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैदपुर पुल के निकट सामने से आए तो अज्ञात बदमाशों ने अभिषेक से तमंचे के बल पर 2 लाख 27 हजार 900 रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
- लुटेरों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
- आनन-फानन मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है.