हरदोई:अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिले में एक युवक ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से शांति एवं सद्भाव पूर्ण माहौल बनाने की अपील की है. साथ ही लोगों से किसी भी तरह की सूचना को साझा करने का आग्रह भी किया है.
कोतवाली शहर इलाके के लक्ष्मी पुरवा मोहल्ले के रहने वाले योगेश मिश्रा ने कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की. जैसे ही यह पोस्ट चर्चा में आई तो खलबली मच गई. आनन-फानन में सदर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने फेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली शहर में प्राथमिकी दर्ज कराई. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.