उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने पर युवक के खिलाफ FIR दर्ज - पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर लगातार लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से अपील की जा रही थी, लेकिन हरदोई में कोर्ट का फैसला आने के बाद एक युवक ने सोशल मीडिया पर असलहे के साथ विवादित पोस्ट डाली, जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

हरदोई में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Nov 11, 2019, 10:11 AM IST

हरदोई:अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिले में एक युवक ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से शांति एवं सद्भाव पूर्ण माहौल बनाने की अपील की है. साथ ही लोगों से किसी भी तरह की सूचना को साझा करने का आग्रह भी किया है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

कोतवाली शहर इलाके के लक्ष्मी पुरवा मोहल्ले के रहने वाले योगेश मिश्रा ने कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की. जैसे ही यह पोस्ट चर्चा में आई तो खलबली मच गई. आनन-फानन में सदर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने फेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली शहर में प्राथमिकी दर्ज कराई. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हरदोई: बेसिक शिक्षा विभाग ने कराई लर्निंग आउटकम परीक्षा, हजारों विद्यार्थी हुए शामिल

इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि राम मंदिर पर फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने के आरोप में एक मुकदमा कोतवाली शहर में पंजीकृत किया गया है. फैसले से पहले ही लोगों से अपील भी की जा रही थी और साथ ही ऐसे लोगों पर नजर भी रखी जा रही थी. ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह कोई भी विवादित पोस्ट न डालें नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details