उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: गृहमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश, कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज - हरदोई समाचार

यूपी के हरदोई में गृहमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है

etv bharat
गृहमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश

By

Published : Dec 17, 2019, 8:12 PM IST

हरदोई: देश के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाए जाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CAA के विरोध को लेकर गृहमंत्री का पुतला दहन किया था. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पुतला जला रहे लोगों से पुतला छीन लिया था. इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह और कांग्रेस के दो पदाधिकारियों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत दो के खिलाफ मुकदमा

कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • सोमवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया था.
  • जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जबरिया पुतला छीना था.
  • इस मामले में गृहमंत्री का पुतला दहन करने की कोशिश करने के आरोप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और एक कार्यकर्ता के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है.
  • जनपद में धारा 144 लागू होने के चलते किसी को बिना पूर्व अनुमति के धरना प्रदर्शन या विरोध जाहिर करने की अनुमति नहीं है
  • किसी पूर्व अनुमति के शांति और सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से सरकार विरोधी नारेबाजी कर पुतला जलाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
  • अब पुलिस कांग्रेस जिलाध्यक्ष और दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

जिंद पीर चौराहे पर कुछ लोगों ने पुतला दहन की कोशिश की थी. पुतला दहन की कोशिश करने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details