उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राशन की कालाबाजारी के आरोप में कोटेदार के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर - हरदोई जिले की तहसील सवायजपुर का कस्बा पाली

राशन की कालाबाजारी का यह मामला हरदोई जिले की तहसील सवायजपुर के कस्बा पाली का है जहां राशन कोटेदार सर्वेश गुप्ता के खिलाफ राशन की कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. दरअसल राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी. इस मामले में जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक से पूरे मामले की जांच कराई तो राशन कोटेदार के यहां राशन की उपलब्धता स्टॉक में कम पाई गई जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक ने पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी थी.

राशन की कालाबाजारी के आरोप में कोटेदार के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
राशन की कालाबाजारी के आरोप में कोटेदार के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

By

Published : Apr 21, 2020, 7:05 PM IST

हरदोईः कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी राशन कोटेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. राशन की कालाबाजारी करने की शिकायत एक कोटेदार के खिलाफ जिला प्रशासन से की गई थी. इस मामले में राशन कोटेदार का स्टॉक चेक कराया गया तो स्टॉक में राशन कम पाया गया जिसके चलते कालाबाजारी के आरोप में राशन कोटेदार के खिलाफ पाली थाना इलाके में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.


राशन की कालाबाजारी के आरोप में कोटेदार के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

राशन की कालाबाजारी का यह मामला हरदोई जिले की तहसील सवायजपुर के कस्बा पाली का है जहां राशन कोटेदार सर्वेश गुप्ता के खिलाफ राशन की कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. दरअसल राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी. इस मामले में जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक से पूरे मामले की जांच कराई तो राशन कोटेदार के यहां राशन की उपलब्धता स्टॉक में कम पाई गई जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक ने पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी थी.

राशन की कालाबाजारी के आरोप में कोटेदार के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

इस मामले में डीएम ने रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए थे. जिलाधिकारी के आदेश के बाद पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने कोटेदार सर्वेश गुप्ता के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल इस मामले में प्रशासन राशन कोटेदार के खिलाफ राशन कोटा निलंबित कर अग्रिम कार्यवाही में जुटा है.

राशन की कालाबाजारी के आरोप में कोटेदार के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि सर्वेश कुमार गुप्ता की सवायजपुर तहसील के अंतर्गत कस्बे में राशन कोटे की दुकान है. राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की गई थी. इस मामले में जांच कराई गई तो राशन की कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया. इस मामले में पाली थाना में कोटेदार के खिलाफ राशन की कालाबाजारी का मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details