उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हॉस्पिटल संचालक और चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज - private hospital

यूपी के हरदोई में चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में आरोपी अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि अस्पताल में अप्रशिक्षित डॉक्टरों ने गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया जिसके बाद मां-बच्चे दोनों की मौत हो गई.

हरदोई में हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज.

By

Published : Jul 30, 2019, 9:23 AM IST

हरदोई:दो दिन पूर्व एक निजी नर्सिंग होम में लापरवाही के चलते हुई जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रसव पीड़ित महिला को उसके परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल लाए थे. यहां अप्रशिक्षित चिकित्सक ने उसका ऑपरेशन किया था. इस दौरान पहले जच्चा और फिर कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई थी, जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा काटा था. साथ ही अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

हरदोई में हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज.
  • हरदोई जिले के थाना कछौना इलाके की घटना.
  • पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद मामला दर्ज.
  • इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत.
  • परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप.
  • पीड़ित ओमी चंद्र गैसिंहपुर गांव का निवासी है.
  • पत्नी विद्यावती को प्रसव पीड़ा के दौरान एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
  • यहां अप्रशिक्षित डॉक्टरों ने उसका इलाज किया.
  • महिला की मौत के बाद थोड़ी देर में बच्चे की मौत हो गई.
  • घटना के बाद परिजनों ने काफी हंगामा काटा.
  • हॉस्पिटल संचालक और चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया.
  • इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी लिखा गया है.

जच्चा-बच्चा की मौत के इस मामले में परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आरोपी संचालक और चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details