उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः अनशन पर बैठा प्रशासनिक कार्रवाई से नाराज अधिवक्ता का परिवार - हरदोई समाचार

यूपी के हरदोई में प्रशासनिक कार्रवाई से नाराज एक अधिवक्ता अपने परिवार समेत कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठा है. दरअसल हाल ही में प्रशासन ने पराली जलाने को लेकर अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

etv bharat
प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करता अधिवक्ता का परिवार.

By

Published : Dec 11, 2019, 11:09 PM IST

हरदोईःकलेक्ट्रेट परिसर में एक अधिवक्ता परिवार के साथ अनशन पर बैठे हैं. इनका आरोप है कि फर्जी तरीके से इनके खिलाफ पराली जलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही अधिवक्ता का कहना है कि पुलिस ने इस मामले की जांच नहीं की, जबकि किसी और ने खेत में पराली जलाई है. दरअसल दो साल पहले भी अधिवक्ता अपने भाई के लापता होने पर लखनऊ में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे, जहां प्रशासन के आश्वासन के बाद वह टंकी से नीचे उतरे थे.

प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करता अधिवक्ता का परिवार.

अधिवक्ता ने लगाया फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप

  • मामला थाना सुरसा इलाके के छोली बेरिया गांव का है.
  • अधिवक्ता विजय प्रताप पर प्रशासन पराली जलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • अधिवक्ता का आरोप है कि जिला प्रशासन ने पराली जलाने का फर्जी मामला दर्ज किया है.
  • 2 वर्ष पहले दबंगों के दबाव के चलते अधिवक्ता को गांव छोड़ना पड़ा था.
  • भाई की खोजबीन और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वह लखनऊ में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे.
  • अधिवक्ता की मांग है कि उनके साथ इंसाफ हो, नहीं तो वह आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: प्रेमी ने प्रेमिका के बेटे को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details