उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: टैंकर से कार्बन डाईऑक्साइड गैस का रिसाव, मचा हड़कंप - कार्बन डाइऑक्साइड से भरे टैंकर में रिसाव

यूपी के हरदोई में कार्बन डाईऑक्साइड से भरे टैंकर से अचानक रिसाव होने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में गैस प्लांट के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को बताया कि यह गैस नुकसान देह नहीं है. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

टैंकर से होता रिसाव.

By

Published : Sep 24, 2019, 12:14 PM IST

हरदोईःजनपद के हरियावां इलाके के पास चीनी मिल में स्थित गैस प्लांट से टैंकर पेप्सिको कंपनी के लिए जा रहा था. तभी अचानक से टैंकर से कार्बन डाईऑक्साइड गैस का रिसाव शुरू हो गया. कंपनी के कर्मचारियों का कहना था कार्बन डाईऑक्साइड का उपयोग कूलिंग के लिए किया जाता है, ताकि तापमान को कम रखा जा सके. हालांकि यह गैस नुकसानदेह नहीं है.

टैंकर से होता रिसाव.

टैंकर से अचानक होने लगा रिसाव

  • घटना जिले के थाना हरियावां क्षेत्र की है.
  • जहां डीएससीएल शुगर मिल में कार्बन डाईऑक्साइड का प्लांट लगा है.
  • कार्बन डाईऑक्साइड से भरा टैंकर चीनी मिल के गेट पर खड़ा था, तभी अचानक टैंकर से गैस रिसाव होने लगा.
  • इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड और कंपनी के कर्मचारियों को दी.
  • मौके पर पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों ने लोगों को समझाया कि यह गैस नुकसानदेह नहीं है.
  • कर्मचारियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को बंद कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details