हरदोई : तीसरे दिन शुरू हुए नामांकन में जिले के 31 व 32 लोकसभा क्षेत्र के लिए करीब 3 नामांकन पत्र भरे गए. चुनावी रणनीतियों को तैयार करने के बाद नामांकन करने के भी प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं. आज भारतीय कृषक दल के प्रत्याशी बैलगाड़ी पर सवार होकर अपना नामांकन भरने पहुंचे.
बैलगाड़ी पर सवार हो नामांकन भरने पहुंचे भारतीय कृषक दल के प्रत्याशी
नामांकन के चौथे दिन खाता खोलते हुए जिले के 31 और 32 लोकसभा क्षेत्रों में चार प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया. इनमें कांग्रेस, बसपा, भारतीय कृषक दल और एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. इन सबके बीच भारतीय कृषक दल के प्रत्याशी का बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन भरने आना भीड़ में कुछ अलग दिखाई दे रहा था.
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में आज नामांकन के चौथे दिन खाता खुला और हरदोई व मिश्रिख दोनों लोकसभाओं से कुल तीन नामांकन पत्र भरे गए. जिनमें 31 लोकसभा हरदोई से एक पत्र भरा गया, जो कि भारतीय कृषक दल के प्रत्याशी रामचंद्र ने जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने पेश किया. वहीं 32 लोकसभा मिश्रिख में तीन लोगों ने नामांकन किया. इनमें कांग्रेस की प्रत्याशी मंजरी राही, बसपा की डॉ. नीलू सत्यार्थी व निर्दलीय से अर्पित ने नामांकन पत्र भरा. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए गए थे.
भारतीय कृषक दल के नेता सरोज अपने प्रत्याशी को बैलगाड़ी पर बिठा कर नामांकन करवाने लेकर आये. इसे लेकर उन्होंने कहा कि हम किसान पूंजीवाद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे कवि तुलसीदास की पंक्तियों को सार्थक मानते हैं. वह अमीरों की पार्टियों की तरह हेलीकॉप्टर या प्लेन से प्रचार-प्रसार न करके बैलगाड़ी पर बैठ कर प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि इस पूंजीवादी व्यवस्था का खात्मा करने के लिए ही यह मुहीम शुरु की गई है.