हरदोई:नहरों की सफाई में लापरवाही बरतना तीन फर्मों को भारी पड़ा है, जिसके चलते प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले इन तीनों फर्मों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नहरों की सफाई में रुचि न दिखाने पर इन फर्मों से टेंडर छीन लिया गया है. अब उनके स्थान पर नई फर्मों से गुणवत्तापूर्ण काम कराया जाएगा.
SS इंटरप्राइजेज, शिवा ट्रेडिंग, महाराजा जी कंस्ट्रक्शन पर हुई कार्रवाई. जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री ने दिए थे कार्रवाई के आदेश
चार दिन पहले जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने नहरों का निरीक्षण किया था और जिले के अधिकारियों को लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और फर्मों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसी क्रम में अधिशासी अभियंता नहर विभाग ने यह कार्रवाई की है.
एसएस इंटरप्राइजेज, शिवा ट्रेडिंग और महाराजा जी कंस्ट्रक्शन पर हुई कार्रवाई
किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंचाने के मकसद से नहरों एवं माइनर की सफाई का कार्य कराया जा रहा है. लिहाजा ई-निविदा के माध्यम से बिलग्राम रजबहा पर 26 किलोमीटर और भदैचा रजबहा 30 किलोमीटर की सिल्ट सफाई का कार्य उन्नाव के शुक्लागंज की एस.एस. इंटरप्राइजेज को मिला था, जबकि जाजू पारा माइनर पर 12 किलोमीटर में सिल्ट सफाई का कार्य उत्तराखंड के हरिद्वार की शिवा ट्रेडिंग एजेंसी और महाराजा जी कंस्ट्रक्शन एवं सप्लायर कंपनी फर्रुखाबाद को मिला था.
सभी फर्मों को निविदा की शर्तों के आधार पर 21 दिन में कार्य शुरू कराते हुए नहरों की सफाई का कार्य करना था, जबकि इन फर्मों ने समय से कार्य शुरू नहीं कराया. ऐसे में तीनों फर्मों से काम छीन लिया गया है. वहीं सहायक अभियंता के माध्यम से दूसरी एजेंसी से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
इन तीन फर्मों से शिल्ट सफाई का कार्य छीन लिया गया है. अर्थदंड भी लगाया गया है और इन्हें नोटिस जारी की गई है. साथ ही इनका जो काम था, उसे दूसरी फर्म को दे दिया गया है, जो सिल्ट सफाई का कार्य करेगी.
-संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी