हरदोईःउत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहो पर 300 लीटर शराब जब्त की, जबकि 3000 किलो लहन नष्ट किया गया. अवैध शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने अवैध शराब के 5 कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
थाना बघौली के गणेशपुरवा, करीमनगर में संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गणेशपुरवा में 180 लीटर कच्ची शराब बरामद की. साथ ही 1600 किलो लहन भी बरामद किया. जानकारी के अनुसार थाना अतरौली इलाके में भी पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान नारायणपुर, शिवपुरी गांव में छापेमारी के दौरान 120 लीटर शराब जब्त की गई और 1400 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया.