हरदोईः जिले में अब भी धड़ल्ले से पॉलिथिन का इस्तेमाल जारी है. ठेले वालों से लेकर किराने की दुकानों और थोक व्यापारियों द्वारा 50 माइक्रोन से अधिक की पॉलिथीन खरीदी और बेची जा रही है. आंकड़ों की मानें तो रोजाना 15 से 20 क्विंटल पॉलिथीन की बिक्री हो रही है.
हरदोई: पॉलिथीन के खिलाफ फिर शुरू हुआ अभियान, छापेमारी का दौर जारी - हरदोई में पॉलिथीन के खिलाफ फिर शुरू हुआ अभियान
जिले में आज भी धड़ल्ले से पॉलिथीन का इस्तेमाल जारी है, जबकि पॉलीथिन पर रोक लगाए जाने के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए थे. जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद एक बार फिर नगर पालिका के जिम्मेदारों ने इस अभियान को जगा दिया है. इस दौरान छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों पर नज़र बनी हुई है.
पॉलिथीन इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
क्या है पूरा मामलाः
- 15 जुलाई 2019 को कोर्ट के आदेश पर सरकार ने 50 माइक्रोन से अधिक की पन्नियों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
- जिसके बाद जिला प्रशासन, नगर पालिका और नगर पंचायतों ने अभियान चलाकर पॉलिथीन इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई भी की थी.
- वहीं कुछ ही दिनों के बाद अभियान ठंडे बस्ते में चला गया और पॉलिथीन की बिक्री ने फिर से तूल पकड़ लिया है.
- जिला प्रशासन हरदोई ने एक बार फिर इस अभियान को जगा दिया है और धड़ल्ले से बिक रही पॉलिथीन पर रोक लगाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.
- जिले के बिलग्राम और शाहाबाद तहसील से लेकर सदर में दर्जनों व्यापारियों और ठेले वालों के ऊपर कार्रवाई की जा चुकी है, जिससे सभी व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
- जिलाधिकारी ने सभी के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही है.
जिले की नगर पालिका और नगर पंचायतों और सभी अधिशासी अभियंताओं के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया जा चुका है. किसी भी सूरत में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगानी है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी