उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत लगाया गया शिविर

हरदोई में श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत आरएसएस और विहिप के नेताओं ने स्थानीय निजी नर्सिंग होम के परिसर में शिविर लगाया. इसमें जिले के प्रमुख चिकित्सकों और व्यापारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान तमाम लोगों ने भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित की है.

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत लगाया गया शिविर
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत लगाया गया शिविर

By

Published : Jan 22, 2021, 8:51 AM IST

हरदोई: जिले में गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत आरएसएस और विहिप के नेताओं ने स्थानीय निजी नर्सिंग होम के परिसर में शिविर लगाया. जिसमें जिले के प्रमुख चिकित्सकों और कारोबारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित की. चिकित्सकों और व्यापारियों ने राममंदिर निर्माण के लिए एक लाख से लेकर पचास हजार रुपये दान दिए.

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण ने चिकित्सकों और व्यापारियों ने किया दान.

राम मंदिर निर्माण निधि में डाक्टरों और प्रमुख कारोबारियों ने लिया हिस्सा
हरदोई नगर में स्थित बालाजी नर्सिंग होम परिसर में प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन और जय श्री राम के उद्घोषों के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अशोक दुबे प्रांत प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राम मंदिर और अभियान से सम्बन्धित विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला. वहीं राम मंदिर निर्माण निधि जुटाने के इस सघन अभियान के तहत जिले के प्रमुख नर्सिंग होम के डाक्टरों और प्रमुख कारोबारियों सहित 24 से अधिक लोगों ने राम मंदिर निर्माण निधि में एक लाख रुपए से लेकर पचास हजार रुपए का दान दिया. जबकि इससे कम दान करने वालो की लम्बी फेहरिश्त रही.

विहिप कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से करेंगे संपर्क
दरअसल, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देश भर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता, पूज्य संतों व शेष समाज के लोगों के साथ घर-घर जाएंगे. इस सघन अभियान में विहिप कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे.

इस बारे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अशोक दुबे ने बताया कि भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत निजी नर्सिंग होम परिसर में शिविर लगाया गया था. जिसमें तमाम चिकित्सकों और व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान तमाम लोगों ने भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details