उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध स्लाटर को परमिट देने वाली कांग्रेस को आ रही गाय की यादः सतीश महाना - प्रियंका गांधी ने सीएम को लिखा पत्र

यूपी के हरदोई में जिले प्रभारी सतीश महाना ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया.

जिले प्रभारी सतीश महाना
जिले प्रभारी सतीश महाना

By

Published : Dec 21, 2020, 7:23 PM IST

हरदोईःजिले में विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता था. आज समाजवादी पार्टी किसानों की हितैषी बन रही है. पहली बार किसानों की चिंता करने का काम किसी ने किया है तो वह देश के प्रधानमंत्री ने किया है.

मंत्री सतीश महाना ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की.

सपा सरकार में किसान थे प्रताड़ित
विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिले में आए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पूछे गए सवाल किसानों के साथ 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री वार्ता करेंगे और उसी दिन समाजवादी पार्टी गांवों में घेरा डालेगी के जवाब में सतीश महाना ने कहा कि किसानों के लिए समाजवादी पार्टी ने कुछ नहीं किया. समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो किसानों को बिजली नहीं मिलती थी.

सपा ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया
सतीश महाना ने कहा कि सपा के शासन में किसानों को खाद नहीं मिलता था. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. आज वह किसानों के हितैषी बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह नया कानून किसानों के हित में है. केंद्र सरकार के वरिष्ठतम लोग किसानों से बातचीत कर रहे हैं. किसान के हित की सरकार थी और रहेगी.

कांग्रेस सरकार में अवैध स्लाटर को दिया जाता था संरक्षण
गो हत्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खत लिखने पर सतीश महाना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गायों के लिए अगर सीएम योगी से ज्यादा चिंता किसी ने की होती. उन्हेंने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकारें भी रही हैं. गायों के बारे में किसने चिंता की, प्रियंका गांधी को आज गायों की याद आ रही है. जब अवैध स्लाटर हाउस को यह लोग संरक्षण देते थे तब गाय की याद नहीं आती थी.

जल्द होगा किसानों की समस्या का समाधान
कृषि कानून को लेकर किसानों और सरकार के बीच चले आ रहे गतिरोध के सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह गतिरोध भी जल्द समाप्त होगा. न सरकार गलत है और न ही किसान. किसानों और सरकार के बीच चले आ रहे गतिरोध को बातचीत के माध्यम से समस्या का हल कराया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार किसानों से वार्ता कर रही है. जल्द ही इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details