हरदोई:अब प्रशासनिक पहल के बाद व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा. उनकी सुरक्षा को लेकर भी प्रबंध किए जाएंगे. व्यापारियों की मांग पर शहर में सड़क हों या बिजली विभाग की समस्याएं या फिर इंडस्ट्रियल एरिया की समस्या व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम इन सभी के लिए खासतौर से प्रबंध किया जाएगा.
व्यापारियों को मिलेगी सुरक्षा -
व्यापारियों की समस्या को देखते हुए अब जिला प्रशासन नई पहल की शुरुआत करेगा. इसके तहत बिजली विभाग जगह-जगह कैंप लगाएगा और व्यापारियों की समस्याओं का ही नहीं बल्कि आम जनमानस की समस्याओं का भी निस्तारण करेगा.
व्यापारियों का कहना है कि शहर में चोरी की वारदातें हो रही हैं. व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर भी जलभराव की समस्या है. शहर में तमाम सड़कें ऐसी हो चुकी हैं, जिनमें इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि लोगों वाहनों से निकलना या फिर पैदल चलना काफी मुश्किल है. व्यापारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. बिजली विभाग संवेदनहीन बना हुआ है जो व्यापारियों और आम जनमानस की समस्याओं पर भी ध्यान नहीं दे रहा है. साथ ही बिल संशोधन को लेकर भी कोई अधिकारी जानकारी नहीं देता है.