हरदोई:जिले में थाने से चंद कदम दूर दुकानदार की गला काटकर हत्या कर दी गई. दुकानदार बीती रात अपने घर पर था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उसका गला रेत कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हरदोई में दुकानदार की गला काटकर हत्या - hardoi today news
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दुकानदार की गला काटकर हत्या कर दी गई हैं. हालांकि हत्या किसने और क्यों की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया हैं.
दुकानदार की गला रेत कर की गई हत्या.
जानिए पूरा मामला
- मामला थाना टड़ियावां इलाके के कस्बा टड़ियावां में थाने से चंद कदम की दूरी का है.
- कपड़े की दुकान चलाने वाले दुकानदार की गला काटकर निर्ममतापूर्व हत्या कर दी गयी.
- इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम हत्या से जुड़े सबूतों को तलाशने में जुटी है.
- हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शिव नारायण ने दो शादियां की थी और उनके बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. प्राथमिक तौर पर हत्या की वजह यही मानी जा रही है. फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक विभाग की टीम और पुलिस हत्या से जुड़े सबूत तलाशने में जुटी है, जिसके बाद ही यह साफ हो सकेगा कि हत्या आखिर किसने और क्यों की.
-शैलेंद्र सिंह राठौर, सीओ