उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: व्यापारी हत्याकांड का खुलासा, छेड़छाड़ के शक में हुई व्यापारी की हत्या - businessman murder case

उत्तर प्रदेश के हरदोई में 22 दिन पहले हुई व्यापारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हरदोई व्यापारी हत्याकांड का हुआ खुलासा

By

Published : Aug 30, 2019, 5:11 AM IST

हरदोई: यूपी के हरदोई में 22 दिन पहले हुई व्यापारी की हत्या का गुरुवार पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि व्यापारी की हत्या छेड़छाड़ के शक के चलते की गई थी. भतीजी पर बुरी नजर रखने से आहत चाचा ने व्यापारी को अकेला पाकर उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक व्यापारी की हत्या उस समय की गई थी जब वह घर में अकेला था.

हरदोई व्यापारी हत्याकांड का हुआ खुलासा

जानिए क्या है पूरा मामला

  • 7 अगस्त को शिवनारायण का शव लहूलुहान हालत में उनके घर में पड़ा मिला था.
  • इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
  • पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी की भतीजी पर शिवनारायण बुरी नजर रखता था और उसके साथ कुछ गलत करना चाहता था.
  • इस बात से हत्यारोपी काफी परेशान था, जिसके कारण उसने शिवनारायण को घर में अकेला पाकर डंडे से पीट-पीट कर मार डाला.
  • पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है और हत्यारोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

शिवनारायण नाम के शख्स की डंडे से पीट कर हत्या की गई थी. इसके आरोप में हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है. मृतक शिवनारायण युवक की भतीजी पर बुरी नजर रखता था. जिसको लेकर हत्यारोपी काफी परेशान था. इसी के चलते उसने शिवनारायण की हत्या कर दी. हत्या में जिस डंडे का इस्तेमाल किया गया था उसे बरामद कर लिया गया है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details