उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बस चालकों ने रेलवे स्टेशन पर किया विरोध प्रदर्शन - हरदोई में लॉकडाउन

कोरोना आपदा में अहम योगदान देने वाले रोडवेज बस चालक इस दौरान तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं. यूपी के हरदोई में बस चालकों ने अपनी मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया.

transport department hardoi news
विरोध प्रदर्शन करते बस चालक

By

Published : May 24, 2020, 4:22 PM IST

हरदोई:जिले के रेलवे स्टेशन पर मौजूद करीब 200 बस चालकों ने शनिवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बस चालकों ने आरोप लगाया कि उन्हें अभी तक मास्क, सैनिटाइजर सहित कोई भी सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराई गई है. वह अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.

ट्रेनों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. रोडवेज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री प्रेम सागर पाण्डेय ने शनिवार रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद 200 बस चालकों की समस्याओं को उठाया और उन्हें कोरोना वॉरियर्स की उपाधि दी.

प्रेम सागर पाण्डेय ने कहा कि इन बस चालकों को मास्क, सैनिटाइजर और पीपीआई किट कुछ भी नहीं दिया गया है. वहीं इन चालकों के आधा वेतन भी काटा गया है.

क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि वे सभी कोरोना संकट के दौरान ड्यूटी कर रहे हैं और देश के प्रति अपना फर्ज निभा रहे हैं.लेकिन अधिकारी व सरकार इनकी तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है. बिना किसी सुरक्षा के ही ये चालक अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और आधे वेतन पर भूखे-प्यासे काम करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details