हरदोई: दबंगई का विरोध करने पर युवक को खानी पड़ी गोली - हरदोई में फायरिंग
यूपी के हरदोई में दबंगई का विरोध करने पर कुछ दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दबंगों ने युवक को मारी गोली.
हरदोई:जिले में दो दिन पूर्व गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने पीड़ित युवक को जान से मारने की धमकी दी थी. सोमवार की देर रात युवक गांव में ही आयोजित भंडारे में शामिल होने गया था, जहां दबंग ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक को तमंचे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पाकर पहुंची इलाकाई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस अन्य की तलाश में जुटी हुई है.
मामला जिले के पाली थाना इलाके के सरसई गांव का है, जहां गांव निवासी 21 वर्षीय अनूप सिंह पुत्र सहेश सिंह को गांव के ही रहने वाले रक्षपाल ने तमंचे से गोली मार दी. दरअसल, 2 दिन पूर्व पीड़ित अनूप के खेत से ट्रैक्टर लेकर आते समय रक्षपाल ने गाली-गलौज की थी. जब रक्षपाल की दबंगई का अनूप ने विरोध किया, तो रक्षपाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. सोमवार रात अनूप गांव में हो रहे भंडारे में शामिल होने के लिए गया था, जहां से वह अपने घर वापस लौट रहा था, तभी रक्षपाल ने अपने साथी राकेश के साथ मिलकर उसे गोली मार दी.
एक आरोपी गिरफ्तार
गोलीकांड की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह और थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इलाकाई पुलिस ने गोलीकांड की घटना को अंजाम देने वाले राकेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना के मुख्य अभियुक्त रक्षपाल की पुलिस तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी रक्षपाल कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
एएसपी ने दी जानकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह का कहना है कि थाना पाली के सरसई गांव में अनूप सिंह नाम के एक युवक को गांव के ही रक्षपाल और उसके साथी राकेश ने गोली मार दी. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रक्षपाल दबंग किस्म का व्यक्ति है और आए दिन गांव में लड़ाई-झगड़ा करता रहता है. इससे पूर्व में भी उसके लड़ाई-झगड़े के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं. युवक को गोली मारने वाले रक्षपाल की तलाश की जा रही है. राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.