उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः मुखबिरी के शक में दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा - दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दबंगों ने डकैती का खुलासा करने के शक में एक महिला को जमकर पीटा. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.

दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा.

By

Published : Nov 5, 2019, 10:52 AM IST

हरदोईःजिले के कोतवाली देहात इलाके में पुलिस मुखबिरी के शक में दबंगों ने एक महिला पर हमला कर दिया, जिसमें महिला के दोनों पैर टूट गए. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला का आरोप है कि इलाकाई दबंगों ने उसे इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि उन्हें शक था कि हाल ही में हुई डकैती का खुलासा उसी ने कराया है. साथ ही पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.

दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा.

मुखबिरी के शक में महिला पर हमला

  • मामला जिले के कोतवाली देहात इलाके के मोहल्ला ओमपुरी का है.
  • स्थानीय निवासी बबली (37) के ऊपर उसी के मोहल्ले के दबंगों ने हमला कर दिया.
  • दबंगों के किए गए हमले से महिला के दोनों पैर टूट गए.
  • महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • महिला का आरोप है कि दबंगों ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि उन्हें शक था कि हाल ही में हुई डकैती का खुलासा उसी ने कराया है.

इसे भी पढ़ें-बांदाः दबिश देने गई डायल 100 पुलिस पर शराबियों ने किया हमला

एक महिला पर दबंगों ने हमला कर दिया था. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details