उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हरदोई: बालिका को कमरे में बंद करने पर बीएसए ने प्रधानाचार्य सहित 4 को किया निलंबित

By

Published : Jul 6, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 12:08 AM IST

प्राथमिक विद्यालय में बालिका के बंद होने वाले मामले में बीएसए ने प्रधानाचार्य सहित 4 शिक्षकों को निलबिंत कर दिया. बीएसए की इस कार्रवाई से जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

बीएसए ने 15 शिक्षकों को किया निलंबित

हरदोई: प्राथमिक विद्यालय में बालिका को बंद कर स्कूल से घर चले जाना शिक्षकों को महंगा पड़ गया. मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य सहित 4 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है साथ ही विद्यालय में तैनात तीन अनुदेशकों के अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश भी दिए हैं. बेसिक शिक्षा विभाग में हुई इस कार्रवाई से जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला विकासखंड हरियावा के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय का है.
  • 12 वर्षीय छात्रा अनामिका को शिक्षक कक्ष में बंदकर विद्यालय में ताला डालकर अपने घर चले गए थे.
  • कक्ष में बंद पाकर छात्रा ने रोना और चिल्लाना शुरू कर दिया था.
  • स्कूल में आसपास के लोग पहुंचे और छात्रा को ताला तोड़कर बाहर निकाला.
  • मामले की सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई थी.
  • बीएसए ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रधानाचार्य सहित 4 शिक्षकों निलबिंत कर दिया है.

भूलवश विद्यालय के शिक्षक एक छात्रा को स्कूल में बंद कर अपने घर चले गए थे यह घोर लापरवाही थी. इस मामले में कार्यवाही करते हुए प्रधानाचार्य सहित चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही तीन अनुदेशकों का अग्रिम आदेशों तक वेतन भी रोक दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हेमंत राव, बेसिक शिक्षा अधिकारी

Last Updated : Jul 7, 2019, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details