उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएसए ने रोका परिषदीय विद्यालयों के 16 प्रधानाचार्यों का वेतन

हरदोई में एसएमसी के खातों में पड़ी धनराशि शासन को वापस न भेजने पर परिषदीय विद्यालयों के 16 प्रधानाचार्यों के वेतन पर रोक लगा दी है. निर्देश के बावजूद एसएमसी के खातों में निष्प्रयोज्य पड़ी धनराशि वापस नहीं भेजने पर बीएसए ने ये कार्रवाई की है.

BSA Office Hardoi
बीएसए कार्यालय हरदोई

By

Published : Nov 26, 2020, 6:22 PM IST

हरदोई: जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में एसएमसी के खातों में निष्प्रयोज्य पड़ी धनराशि को शासन को भेजने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बावजूद इसके कई प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने इसे लेकर लापरवाही बरती. जिसके चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर धनराशि को वापस विभाग के खाते में न भेजने तक प्रधानाचार्यों के वेतन पर रोक लगा दी है. बीएसए के आदेश के मुताबिक धनराशि हस्तांतरित होने तक इन प्रधानाचार्यों के वेतन पर रोक रहेगी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव
निर्देश के बावजूद बरती लापरवाही, वेतन पर लगी रोकउत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में परिषदीय विद्यालयों के स्कूल प्रबंधन समिति एसएमसी खातों में पड़ी निष्प्रयोज्य धनराशि को वापस विभाग के खाते में भेजने के निर्देश दिए गए थे. डीजी बेसिक विजय किरण आनंद ने समस्त विद्यालयों को निष्प्रयोज्य धनराशि वापस शासन को भेजने के निर्देश दिए थे. विकासखंड हरपालपुर में 86 परिषदीय विद्यालयों में एसएमसी के खातों में लाखों की धनराशि निष्प्रयोज्य पड़ी थी, जिसमें 70 विद्यालयों के खातों में पड़ी लगभग 56 लाख रुपए की धनराशि शासन को वापस भेज दी गयी, जबकि 16 प्राथमिक विद्यालयों के खातों में पड़ी 3 लाख रुपये से अधिक निष्प्रयोज्य धनराशि शासन को वापस नहीं भेजी गई. इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य के वेतन पर लगी रोक

बीएसए ने जिन 16 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के वेतन पर रोक लगाई है, वे हैं प्राथमिक विद्यालय सतौथा, ज्योति पुरवा, बांसी, नवादा चौगवां, गदनपुर, श्यामपुर पंजा, सरेसर, रबियापुर, लट्ठपुरवा, खरगपुर, बड़ागांव, नर्मदा, मोल्हनपुर, कुढ़ानगरिया, सुरजूपुर और बर्रा. धनराशि शासन के खाते में वापस ना भेजने तक इन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य के वेतन पर रोक रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details