उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में रिश्तों का कत्ल, भाइयों ने की सगे भाई की पिटाई - additional sp east anil kumar yadav

हरदोई में मारपीट के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पहले मामले में जमीन विवाद में दो भाइयों ने अपने सगे भाई की पिटाई कर दी तो वहीं दूसरे मामले में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना की जानकारी पर पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

भाइयों ने की सगे भाई की पिटाई.
भाइयों ने की सगे भाई की पिटाई.

By

Published : May 21, 2021, 9:31 AM IST

हरदोई:कोरोना संक्रमण के चलते यूपी में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जनपद के दो अलग-अलग इलाकों में मारपीट की घटना सामने आई है. पहले मामले में दो भाइयों द्वारा अपने सगे भाई को बांधकर पिटाई का वीडियो सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि उसके दोनों भाई उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने उसकी पिटाई की. पीड़ित ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

जानकारी देता पीड़ित.

जबकि दूसरा वीडियो बाइक खड़ी करने के विवाद में हुई मारपीट का है. सोशल मीडिया पर वायरल दोनों वीडियो के मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस के मुताबिक उनके पास इन वायरल वीडियो को लेकर कोई शिकायत नहीं पहुंची है.

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि दोनों ही घटनाओं के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर पुलिस को तहरीर मिलती है तो मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढें-मुक्तिधाम में दाह संस्कार करने आ रहे परिजनों को निशुल्क खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details