उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी को लेने ससुराल गया था पति, साढ़ू ने पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग - brother in law sprinkled petrol

हरदोई जिले में युवक के साढ़ू ने युवक के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

etv bharat
पाली थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 13, 2022, 10:02 PM IST

हरदोईःपाली थाना क्षेत्र में शनिवार को अपनी पत्नी को ससुराल से लेने गए युवक के ऊपर उसके साढ़ू ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने आग बुझाई और उसे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र शाहबाद में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. एसपी राजेश द्विवेदी घायल युवक का हाल जानने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय शैफ निवासी अनिल कुमार(28) पुत्र राजाराम अपनी ससुराल कूड़ी थाना पचदेवरा रक्षाबंधन पर्व पर गया था. वहां पर पहले से मौजूद रिश्तेदार (साढ़ू) दिनेश निवासी खिरिया से उसका किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया. इससे नाराज होकर दिनेश ने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर अनिल कुमार के ऊपर छिड़क कर आग लगा दी. परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और अनिल को आनन फानन में सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया. युवक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details