हरदोईःपाली थाना क्षेत्र में शनिवार को अपनी पत्नी को ससुराल से लेने गए युवक के ऊपर उसके साढ़ू ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने आग बुझाई और उसे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र शाहबाद में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. एसपी राजेश द्विवेदी घायल युवक का हाल जानने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय शैफ निवासी अनिल कुमार(28) पुत्र राजाराम अपनी ससुराल कूड़ी थाना पचदेवरा रक्षाबंधन पर्व पर गया था. वहां पर पहले से मौजूद रिश्तेदार (साढ़ू) दिनेश निवासी खिरिया से उसका किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया. इससे नाराज होकर दिनेश ने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर अनिल कुमार के ऊपर छिड़क कर आग लगा दी. परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और अनिल को आनन फानन में सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया. युवक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.