उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में हैवानियत, सिर्फ 1100 रुपये के लिए तोड़ा बुजुर्ग महिला का पैर - हरदोई हिंदी समाचार

हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में चंद रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग महिला का लाठियों से पीटकर पैर तोड़ दिया गया. वहीं जब पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने मामले की सुनवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित पक्ष बुजुर्ग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया और न्याय की गुहार लगाई.

घायल बुजुर्ग महिला को कंबल में उठाकर एसपी कार्यालय लाते परिजन.
घायल बुजुर्ग महिला को कंबल में उठाकर एसपी कार्यालय लाते परिजन.

By

Published : Nov 1, 2020, 9:45 AM IST

हरदोई:जिले केसांडी थाना क्षेत्र में चंद रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान एक पक्ष की ओर से बुजुर्ग महिला (75 साल) बीच बचाव करने पहुंची, तो उसको भी नहीं बख्शा गया. आक्रोशित लोगों ने लाठियों से पीटकर बुजुर्ग महिला का पैर तोड़ दिया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने मामले की कोई सुनवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित पक्ष बुजुर्ग महिला को लेकर एसपी कार्यलाय पहुंचा पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई की मांग की.


कंबल पर लिटाकर बुजुर्ग को एसपी ऑफिस लेकर पहुंचे परिजन
सांडी थाना क्षेत्र स्थित मुरौली गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष का तो मुकदमा दर्ज कर लिया गया. लेकिन दूसरा पीड़ित पक्ष थाने में सुनवाई न होने के बाद मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला को लेकर पुलिस कप्तना के ऑफिस पहुंचा. मारपीट में बुजुर्ग महिला का पैर टूट जाने के बाद पीड़ित महिला का पौत्र रजनीश उसे एक कंबल पर लिटाकर एसपी से गुहार लगाने पहुंचा.

पीड़िता ने बताया कि उसके पोते का विवाद देख वो बचाने के लिए आगे गयी, तो सामने वाले एक युवक ने उसके पैर पर वार कर दिया. जिससे महिला का पैर टूट गया और वह जमीन पर गिर पड़ी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने में एक पक्ष की तो सुनवाई हो गयी और मामला भी पंजीकृत कर लिया गया. लेकिन, घायल महिला भगोला देवी व अन्य की सुनवाई थाने में नहीं की गयी. पीड़ित रजनीश ने जानकारी दी कि उसने गांव के ही सरोज को 1100 रुपये उधार दिए थे. लेकिन जब अपने रुपये मांगने पहुंचा तो सरोज ने उसे रुपये देने से इनकार कर दिया. जिसे लेकर बात मारपीट तक पहुंच गई.

पीड़ित व घायल बुजुर्ग व उनके परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. जांच होते ही दूसरे पक्ष के खिलाफ भी मारपीट का मामला पंजीकृत किया जाएगा.

-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details