हरदोई:जिले में अपने प्रचार अभियान के दौरान पहुंचे लखनऊ खंड निर्वाचन क्षेत्र से माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रत्याशी ब्रजकिशोर शुक्ला ने अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि विधान परिषद का चुनाव जीतने के बाद वह माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली,अधिवक्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर विधान परिषद में अपनी आवाज बुलंद करेंगे.
लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के उम्मीदवार ब्रजकिशोर शुक्ला ने हरदोई पहुंचकर प्रचार प्रसार किया. उन्होंने कहा कि पिछली बार हमारी महासभा ने दो प्रत्याशी सदन में भेजे हैं. इस बार हम लोग आशान्वित हैं 11 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव है. हम लोग आशान्वित हैं कि महासभा की 11 की 11 सीटें विधान परिषद में जाएंगी.
एक बड़ा मुद्दा है वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय का समान वेतन का निश्चित रूप से जो हम सदन में मजबूती से उठाएंगे. यह जो बड़ा समुदाय है वित्तविहीन शिक्षकों का हम लोग सामान्य कार्य का समान वेतन दिलाएंगे. पुरानी पेंशन बहाली का मामला उठाएंगे.