हरदोई :मंगलवार को भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर आज जिले के हजारों ब्राह्मणों ने शिरकत कर जय श्रीराम और जय परशुराम के नारे लगाए. गौर करने वाली बात ये रही कि इससे पहले कभी भी जिले के युवाओं ने इस अवसर पर किसी भी तरह के ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन नहीं किया. इस विशाल ब्राह्मण सम्मेलन में जिले के वरिष्ठ से लेकर युवा वर्ग के ब्राह्मण समाज के लोगों ने शिरकत की और एकजुटता का संकल्प लिया.
हरदोई : भगवान परशुराम की जयंती पर युवाओं ने किया ब्राह्मण सम्मेलन - hardoi news
मंगलवार को भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर जिले के हजारों ब्राह्मणों ने शिरकत कर जय श्रीराम और जय परशुराम के नारे लगाए. आयोजन का उद्देश्य भगवान परशुराम को याद करना और ब्राह्मणों में एकता को कायम रखना रहा.
भगवान परशुराम की जयंती पर युवाओं ने किया ब्राह्मण सम्मेलन .
सम्मेलन की मुख्य बातें
- भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम भगवान की जयंती के अवसर पर जिले की नगर पालिका के बारात घर में एक विशाल ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया.
- आयोजन का उद्देश्य भगवान परशुराम को याद करना और ब्राह्मणों में एकता को कायम रखना रहा. आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई.
- इस आयोजन को करने वाले मोहन और देवा मिश्रा ने जानकारी दी कि हर वर्ग के लोगों का सम्मेलन जिले में अक्सर होता रहता है, लेकिन विगत लंबे समय से ब्राह्मणों का सम्मेलन यहां नहीं किया गया.
- ब्राह्मणों में एकता को बरकरार रखने के उद्देश्य से आज भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर जिले के हजारों ब्राह्मणों को सम्मेलन के माध्यम से एकत्र कर एक-दूसरे के विचारों को साझा किया गया.
- भगवान परशुराम के पद चिह्नों पर चलने की सलाह भी दी. वहीं मोहन मिश्रा ने कहा कि ये जरूरी नहीं कि हम दूसरे धर्मों का विरोध करें, जरूरी ये है कि हम अपने धर्म का सम्मान करें.