हरदोई: जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले बाउंड्री विहीन विद्यालयों में वृक्षों की बाउंड्री बनाई जाएगी. शासन से निर्देश मिलने के बाद इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इसके तहत बाउंड्री वाल के स्थान पर करौंदा और नींबू के वृक्षों का रोपण किया जाएगा, जिससे विद्यालयों की सुरक्षा भी होगी. साथ ही विद्यार्थियों को विद्यालय में फल खाने को भी मिलेंगे. यही नहीं पर्यावरण संरक्षण को भी विभाग के इस प्रयास से काफी बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द ही इन सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्य शुरू कराएगा.
हरदोई जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 627 विद्यालय पंजीकृत हैं. इन विद्यालयों में 53 राजकीय और 71 मान्यता प्राप्त और शेष विद्यालय वित्तविहीन श्रेणी के अंतर्गत आते हैं. इन सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत आने वाले 43 विद्यालय, 3 मॉडल स्कूल और 3 इंटर कॉलेज में बाउंड्री वाल नहीं है. जिसके चलते विद्यालयों में अराजक तत्वों की आमद बनी रहती है. साथ ही विद्यालयों में निराश्रित जानवर भी आ जाते हैं. ऐसे में विद्यालयों की सुरक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए खास प्रबंध किया है.