उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: निजी स्कूलों की मनमानी पर पुस्तक विक्रेताओं में आक्रोश, प्रशासन से की शिकायत - schools in hardoi

यूपी के हरदोई में पुस्तक भंडार मालिकों ने कुछ निजी और कान्वेंट विद्यालयों पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कोरोना के दृष्टिगत जहां सरकार ने पुरानी पुस्तकें ही इस्तेमाल में लाए जाने के निर्देश जारी किए. वही जिले के दो निजी विद्यालय मनमाने ढंग से नई पुस्तकों से बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं.

पुस्तक दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन.
पुस्तक दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : May 10, 2020, 5:52 PM IST

हरदोई: सरकार और प्रशासन के लाख निर्देशों के बाद भी जिले के कुछ निजी विद्यालय नियमों की अवहेलना करने से नहीं चूक रहे हैं. स्कूल मनमाने ढंग से नए पाठ्यक्रम की पुस्तकों से नवीन शैक्षिक सत्र में पढ़ाई करवा रहे हैं. हरदोई जिले के पुस्तक भंडार मालिकों ने निजी और कान्वेंट विद्यालयों पर आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र सौंपा है.

पुस्तक विक्रेताओं का कहना है कि इस वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जहां सरकार व शासन ने पुरानी पुस्तकें ही इस्तेमाल में लाए जाने के निर्देश जारी किए हैं, वहीं जिले के दो निजी विद्यालय मनमाने ढंग से नई पुस्तकों से बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं. जिसकी सूची जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षण को उपलब्ध कराई गई है. सभी पुस्तक दुकानदारों ने एकत्र होकर सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र भी सौंपा है.

पुस्तक दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन.

पुरानी किताबों से होगी नए सत्र की पढ़ाई

जिले में भी कोरोना के चलते नवीन शैक्षिक सत्र की पढ़ाई पिछले वर्ष इस्तेमाल हुई किताबों से कराए जाने के निर्देश प्राप्त हैं. जिस क्रम में जिलाधिकारी ने यूपी, आईसीएससी और सीबीएससी बोर्ड के सभी छात्र छात्राओं को घर पर ही बुक स्टोर्स के माध्यम से पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने की रणनीति भी तैयार की है.

इस बीच जिले के तमाम पुस्तक दुकानदारों ने सेंट जेवियर्स और जयपुरिया स्कूल द्वारा मनमाने ढंग से शासन व शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना कर नया पाठ्यक्रम लाये जाने का आरोप लगाया है. जिसकी सूची इन प्रदर्शनकर्ता दुकानदारों ने जिला प्रशासन को उपलब्ध भी कराई है. साथ ही शिकायत पत्र के माध्यम से ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. विधिवत जानकारी से जिले के पुस्तक यूनियन के अध्यक्ष और नाथ बुक डिपो के मालिक मनोज मिश्रा ने अवगत कराया. साथ निजी विद्यालयों पर तमाम संगीन आरोप भी लगाए.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: कम सरकारी राशन देने का आरोप, वीडियो बनाने पर तोड़ा मोबाइल

नियमों की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई

सिटी मजिस्ट्रेट जंगबहादुर यादव ने जानकारी दी कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों ने अनुसार पुरानी किताबों से ही बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी. ऐसे में अगर कोई भी विद्यालय नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्राप्त हुए शिकायती पत्र के आधार पर जांच कराए जाने की बात उन्होंने जरूर कही है. ऐसे में इन दुकानदारों के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद जिले के ये दो नामी निजी विद्यालयों की कार्यशैली के ऊपर बड़ा सवाल जरूर खड़ा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details