एक फोन कॉल पर घर बैठे ही उपलब्ध होगी नए शैक्षणिक सत्र की पुस्तकें - onlive education start in hardoi
हरदोई जिले में नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू होने से छात्र-छात्राओं को पुस्तकों की जरूरत पड़ने लगी है. इसके चलते जिलाधिकारी पुलकित खरे ने 'आप की पुस्तक, आप के घर' नाम की एक मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम में पुस्तक विक्रेता घर पर ही जाकर बच्चों को पुस्तकें मुहैया कराएंगे.
![एक फोन कॉल पर घर बैठे ही उपलब्ध होगी नए शैक्षणिक सत्र की पुस्तकें etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7196165-567-7196165-1589459901811.jpg)
हरदोई: जिले में नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद से छात्र-छात्राओं को पुस्तकों की जरूरत पड़ने लगी है. इसके मद्देनजर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने 'आप की पुस्तक आप के घर' नाम की एक मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के अंतर्गत पुस्तक विक्रेता घर पर ही जाकर बच्चों को पुस्तकें मुहैया कराएंगे. एक फोन कॉल पर छात्र-छात्राएं पुस्तकें हासिल कर अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं.
पुस्तक विक्रेता घर-घर जाकर पहुंचाएगें किताबें
जिलाधिकारी की ओर से जिले में पुस्तक विक्रेताओं को घर-घर जाकर पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश में सबसे पहले हरदोई जिले में इस सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है. इसे 'आप की किताब, आप के घर' नाम दिया गया है. इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से सभी पुस्तक विक्रेताओं और शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों के साथ संयुक्त बैठक कर रणनीति तैयार की जा चुकी है. जिले को 10 जोन में बांट दिया गया है. थोक और फुटकर पुस्तक विक्रेताओं के इन सभी जोन के अनुसार ही उनके पास बनाये गए हैं. सभी पुस्तक विक्रेता शेड्यूल के अनुसार ही निर्धारित दिनों में अपनी दुकान खोलेंगे.
एक फोन कॉल पर उपलब्ध होगी किताबें
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जानकारी दी कि इस मुहिम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके नए सत्र की पुस्तकें उपलब्ध करवाना है. जिससे कि वह घर रह कर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर सकें. 'आप की किताब आप के घर'मुहिम के तहत एक फोन कॉल पर नवीन सत्र की पुस्तकें लोगों को घर बैठे ही पुस्तक विक्रेताओं के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी.