उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: हड्डियों से भरा थैला फेंककर भागी दो महिलाएं, घटना सीसीटीवी में कैद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो संदिग्ध महिलाएं गली में हड्डियों से भरा थैला फेंककर भाग गईं. कोरोना वायरस के चलते इन महिलाओं के इलाके में आने से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गली को सैनिटाइज कराया.

etv bharat
हड्डियों का थैला गली में फेंक कर भागी महिलाएं.

By

Published : Apr 27, 2020, 8:59 PM IST

हरदोई:जिले के कौशलपुरी मोहल्ले में दो संदिग्ध महिलाओं के आने से लोगों में दहशत का माहौल है. महिलाओं ने अचानक इस इलाके में आकर सड़क पर कपड़े और हड्डियां का थैला फेंक कर फरार हो गईं. महिलाओं की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद इलाकाई लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर पालिका के जिम्मेदारों को बुलाकर इलाके को सैनिटाइज कराया.

हड्डियों का थैला गली में फेंक कर भागी महिलाएं.

थैले में मिली हड्डियां और कपड़े
सोमवार दोपहर कौशलपुरी में दो महिलाओं द्वारा इलाके में जगह-जगह कुछ थैले रखे गए थे, इन थैलों में कटे कपड़े और जानवरों की बड़ी हड्डियां पाई गई हैं. इन महिलाओं की ये करतूत पहले तो इलाकाई लोगों की समझ में नहीं आई, लेकिन कुछ देर बाद एक स्थानीय निवासी शैलेन्द्र शर्मा ने अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखा तो वे महिलाएं घर के बाहर हड्डियां का थैला फेंक रही थीं.

दो संदिग्ध महिलाओं ने फैलाई दहशत
आपको बता दें कि शहर कोतवाली के ठीक पीछे मौजूद कौशलपुरी इलाके में आज अचानक दो संदिग्ध महिलाओं के आने से लोगों में दहशत फैल गई. इन महिलाओं ने एरिया की एक गली में हड्डियां फेंकना शुरू कर दिया. कोरोना महामारी के चलते इस मामले को लेकर इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एरिया को उस जगह को सैनिटाइज कराया.

मुझे लोगों के द्वारा सूचना मिली है, कि कुछ महिलाएं यहां बैग फेंक कर भाग गई हैं. जानकारी के बाद जगह को सैनिटाइज करा दिया गया है. आगे की कार्रवाई सूचना के आधार पर पुलिस करेगी.
रवि शंकर शुक्ला, ईओ, नगर पालिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details