हरदोईःजिले में रविवार को एक साधु का शव फंदे पर लटकता मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साधु ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी.
तीन वर्षों से रह रहे थे
घटना हरदोई जिले के हरियांवा थाना इलाके के जफरपुर गांव की है. यहां एक मंदिर में बेहटागोकुल थाना इलाके के पुसौरा गांव निवासी मदन दास (55) करीब तीन वर्षों से रहकर पूजा-अर्चना करते थे. रविवार को मंदिर परिसर में बनी इनकी झोपड़ी में ही इनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. ग्रामीण इनकी झोपड़ी में पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद गांव के आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर सीओ हरियांवा आरएस कुशवाहा मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर छानबीन की. सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे.
भाई ने दी तहरीर
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना हरियावां के एक गांव में एक साधु रहते थे. मंदिर की झोपड़ी में उनका शव फंदे पर लटकता पाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि यह आत्महत्या है या कुछ और. मृतक के भाई ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.