उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए बांटे गए कंबल - कंबल वितरण कार्यक्रम

यूपी के हरदोई में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने हजारों लोगों को कंबल प्रदान किए.

etv bharat
कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

By

Published : Jan 7, 2020, 11:00 AM IST

हरदोई:जिले में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. शासन और प्रशासन सर्दी से बचाव के लिए अलाव और कंबल आदि का वितरण करवा रही है. इसी क्रम में सोमवार को जनपद के गांधी भवन में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सदर विधायक नितिन अग्रवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कंबल वितरण किया. कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे.

कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
  • सोमवार को जनपद के गांधी भवन में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • इस कार्यक्रम में सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कंबल वितरित किया.
  • इस दौरान हजारों लाभार्थियों ने कंबल प्राप्त किया.
  • इस कार्यक्रम में आवास और शौचालय न मिलने वाले पात्रों ने भी विधायक नितिन अग्रवाल से मिलकर उन्हें इन सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाए जाने की गुहार लगाई.

सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम के क्रम में ही आज का यह कम्बल वितरण कराया गया. इसके साथ ही शेष बचे लोगों को भी जल्द ही कम्बल मुहैया कराए जाएंगे. खुले में सोने वाले लोगों को रैन बसेरों में ले जाने से लेकर उन्हें वो सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिनसे इन्हें ठंड से बचाया जा सके. वहीं जिले की सभी विधानसभाओं में सरकार के निर्देशानुसार कम्बल वितरण कार्यक्रम कराए जा रहे हैं.
-नितिन अग्रवाल, विधायक सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details