हरदोई:जिले में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. शासन और प्रशासन सर्दी से बचाव के लिए अलाव और कंबल आदि का वितरण करवा रही है. इसी क्रम में सोमवार को जनपद के गांधी भवन में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सदर विधायक नितिन अग्रवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कंबल वितरण किया. कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे.
- सोमवार को जनपद के गांधी भवन में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इस कार्यक्रम में सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कंबल वितरित किया.
- इस दौरान हजारों लाभार्थियों ने कंबल प्राप्त किया.
- इस कार्यक्रम में आवास और शौचालय न मिलने वाले पात्रों ने भी विधायक नितिन अग्रवाल से मिलकर उन्हें इन सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाए जाने की गुहार लगाई.