हरदोई: जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर अचानक लोहारों ने घेराव कर नारेबाजी की. कैनाल रोड पर नहर विभाग के पास सड़क के किनारे करीब 50 वर्षों से लोहारों का 50 से 60 परिवार रह रहा है. नहर विभाग के कर्मचारियों ने इन्हें हटाने का आदेश शासन से आने की बात कहकर दबाव डाला. इसी बात को लेकर ये पीड़ित जिलाधिकारी से अपने रहने के लिए थोड़ी सी जगह की मांग करने आये हैं.
हरदोई: लोहारों ने अपने हक के लिए किया जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव
यूपी के हरदोई में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर अचानक लोहारों ने घेराव कर नारेबाजी की. इनका आरोप है कि कई वर्षों से ये गरीब लोहार सड़क किनारे रह कर अपनी गुजर बसर कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
लोहारों ने किया जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव
इसे भी पढ़ें-बदायूं: सात मुर्दों ने डीएम से लगाई गुहार, हम जिन्दा हैं सरकार !
जिलाधिकारी कार्यालय पर लोहारों ने घेराव कर की नारेबाजी
- करीब 50 वर्षों से लोहारों का 50 से 60 परिवार नहर विभाग के पास सड़क के किनारे रह रहा है.
- नहर विभाग के कर्मचारियों द्वारा हटाये जाने का दबाव बनाया जा रहा है.
- कई वर्षों से ये गरीब लोहार सड़क किनारे रह कर अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं.
- पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि नहर विभाग वाले रोज शराब पीकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं.
- इसी समस्या को लेकर अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया है.
- हालांकि इतनी संख्या में घेराव करने से इलाके में हड़कंप मच गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया.