उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना प्रदर्शन - यूपी समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया.

etv bharat
कलेक्ट्रेट परिसर में भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन.

By

Published : Feb 8, 2020, 12:34 AM IST

हरदोई: शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. भाकियू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय समस्याओं नाली, खडंजा और अवैध कब्जों सहित कई मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया.

कलेक्ट्रेट परिसर में भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन.

प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. भाकियू अध्यक्ष रावेंद्र सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई बार फरियाद करने के बाद भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.

भू-माफियाओं द्वारा किसानों की जमीन पर कब्जा
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि किसानों के घरों की नालियों और खड़ंजों पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया.

किसान गोष्ठी को विकास भवन में कराने की मांग
किसानों ने कहा कि किसान गोष्ठी का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाने के बाद समस्याएं और बढ़ गई हैं. किसानों ने किसान गोष्ठी को विकास भवन में सम्पन्न कराए जाने की मांग की.

ये भी पढ़ें: हरदोईः वेतन पुनरीक्षण को लेकर बैंक कर्मियों का प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details