हरदोई: अयोध्या में राममंदिर निर्माण कार्य को लेकर भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच सौ वर्षों से बहुप्रतीक्षित राममंदिर निर्माण का शिलान्यास करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे लगाये और जमकर आतिशबाजी की. लोगों ने सभी से शाम को दीपक जलाने की अपील भी की है.
जश्न में डूबे कार्यकर्ता
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर कार्यकर्ता और पदाधिकारी जश्न में डूबे हैं. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा और पदाधिकारी एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जश्न मना रहे हैं और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार करने में जुटे हैं. दरअसल यह खुशी राम मंदिर निर्माण और अयोध्या में भूमि पूजन और शिलान्यास को लेकर है. राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, लेकिन अब राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. लिहाजा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी खुशी के इस पल को साझा कर रहे हैं. भाजपा पदाधिकारियों की मानें तो अब राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और जल्द ही राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.