उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद अशोक वाजपेयी का बयान, 'लव जिहाद' धर्म परिवर्तन के लिए सोची समझी साजिश - हरदोई बीजेपी सांसद

बीजेपी राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेयी ने लव जिहाद को सोची-समझी राजनीति बताया. उन्होंने कहा कि धर्मपरिवर्तन की मुहिम इसके जरिये चलायी जा रही है.

'लव जिहाद' सोची समझी साजिश- अशोक
'लव जिहाद' सोची समझी साजिश- अशोक

By

Published : Nov 24, 2020, 2:47 AM IST

हरदोईः बीजेपी सांसद अशोक वाजपेयी हरदोई में कांग्रेस पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने लव जिहाद को सोची-समझी राजनीति बताते हुए कहा कि इसके जरिये धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. ओवैसी की पार्टी के विधायकों के बिहार विधानसभा में शपथ के दौरान हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा. बीजेपी सांसद ने कहा कि अंधे के हाथ बटेर लग गई है. चुनाव में 5 सीटें मिल गयी हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इनकी कलई सबके सामने खुल जायेगी. वे हरदोई में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने आये थे.

ओवैसी के MLA पर बरसे बीजेपी सांसद

धर्म परिवर्तन के लिए लव जिहाद

हरदोई के एमजी रोड पर अशोक वाजपेयी पहुंचे हुए थे. वे लखनऊ स्नातक क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने लव जिहाद पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी. वाजपेयी ने कहा कि लव जिहाद पूरे देश की समस्या बन गयी है. भोली -भाली लड़कियों को गुमराह कर पहले शादी की जा रही है. इसके बाद अपना रियल नाम बताकर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जा रहा है. इसपर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी कड़े कानून बनाने का फैसला किया है.

ओवैसी के MLA पर भी बरसे बीजेपी सांसद
दरअसल, बिहार विधानसभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के विधायकों ने हिन्दुस्तान शब्द पर आपत्ति जताई थी. जिसपर अशोक वाजपेयी ने कहा कि हिन्दुस्तान हमारा देश है, किसी जाति धर्म का परिचायक नहीं है. सारे देशवासी हमारे देश को गर्व से हिन्दुस्तान कहते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसे लोग भी राजनीति में आये हैं, जिन्हें देश की मौलिकता से संविधान से कोई लगाव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details