उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: भाजपा विधायक ने कांग्रेस को बताया समस्याओं की जननी - सुरेश तिवारी

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसको लेकर भाजपा के तमाम पदाधिकारी और नेता लोगों के बीच जाकर भ्रम दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी को लेकर भाजपा विधायक सुरेश तिवारी हरदोई पहुंचे.

etv bharat
हरदोई

By

Published : Jan 5, 2020, 9:18 PM IST

हरदोई:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों में फैले भ्रम को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. हरदोई पहुंचे भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कार्यशाला लगाई. इस कार्यशाला में उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस को समस्याओं की जननी बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हीं समस्याओं को दूर करने में जुटे हैं.

सुरेश तिवारी ने सीएए को लेकर चलाया जागरुकता अभियान.

भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला में लखनऊ से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में गहनता से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस और सपा ने जनता के बीच दुष्प्रचार किया और भ्रम फैलाया है. ऐसे में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को सीएए के बारे में बता रही है.

इसे भी पढ़ें-CAA PROTEST: मायावती बोलीं- बिना जांच निर्दोषों को जेल भेजना शर्मनाक

भाजपा के कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को सीएए के बारे में बताएंगे और इसके बारे में फैलाए गए भ्रम को दूर करेंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक या दो-दो गांवों की जिम्मेदारियां दी जाएगी. सुरेश तिवारी ने कहा कि देश में जितनी भी समस्याएं हैं, उनकी जननी कांग्रेस है. उन्हीं अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details