हरदोईः पंचायत चुनाव के बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन से पहले रविवार को मंच से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने साम-दाम, दंड-भेद अपनाकर चुनाव जीतने की बात कही है. भाजपा विधायक ने कहा कि झंडे के साथ डंडा लेकर चलो तभी जीत पाओगे. भाजपा विधायक के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, हालांकि भाजपा नेताओं ने इसे महज एक कहावत बताया है. भाजपा विधायक के इस बयान को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. हालांकि भाजपा नेताओं ने इसे महज एक कहावत बताया है.
बीजेपी का झंडा और डंडा मजबूत रखें
बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन से पहले संगठन ने अपने विधायकों की मौजूदगी में प्रत्याशियों में जोश भरने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यकम में अपने बयानों से अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले बीजेपी से गोपामऊ विधानसभा के विधायक श्याम प्रकाश ने खुले मंच से झंडे के साथ डंडा लेकर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह पंचायत चुनाव जीतना है. विधायक ने कहा कि सभी प्रत्याशी साम-दाम, दंड-भेद के साथ कुछ भी करके जीत हासिल करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी का झंडा और डंडा मजबूत रखें.