हरदोई: सवायजपुर से भाजपा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू ने जिले के दो अधिकारियों खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. विधायक के इस पत्र के बाद जिलाधिकारी ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) और अवर अभियंता पर ग्राम पंचायतो में विधायक के नाम पर धन उगाही करने के आरोप हैं. फिलहाल दोनों आरोपी अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी की तरफ से नियुक्त अधिकारी जांच कर रहे हैं.
बता दें कि बीजेपी विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) अतुल राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी हरदोई के नाम एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि अतुल राय ने नियम के विरुद्ध ग्राम सचिवालय निर्माण का टेंडर अपने पिता और सगे संबंधियों को दिया है. पत्र में विधायक ने यह भी लिखा है कि मनरेगा कार्यों में जिम्मेदार अफसरों ने 10 से 12 फीसदी कमीशन खाया है. इसके साथ ही कार्यक्रम अधिकारी पर भ्रष्टाचार कर अकूत संपत्ति बनाने के आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल उपायुक्त मनरेगा मामले की जांच कर रहे हैं.
विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने अवर अभियंता आर.ई.एस. दीपक राजपूत पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. विधायक ने आरोप लगाए हैं कि शासन के निर्देश पर कई ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार संबंधी जांच के लिए जिला विकास अधिकारी के साथ तकनीकी सहायक के रूप में गए अवर अभियंता ने विधायक का नाम लेकर भारी धनउगाही की है.