उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू कोरोना संक्रमित - हरदोई में कोरोना संक्रमितों की संख्या

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप रानू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विधायक को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है.

etv bharat
भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू.

By

Published : Jul 27, 2020, 7:59 PM IST

हरदोई: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को आयी रिपोर्ट में सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. विधायक को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.


विधायक के अलावा उनका ड्राइवर और एक नौकर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दरअसल भाजपा विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर में रैपिड एंटीजन किट से जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. विधायक सहित उनके ड्राइवर और नौकर को कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग अब उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है और संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 से अधिक हो गई है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से जिले में अब तक 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details