हरदोई:गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने कोरोना से बचाव में दी गई 25 लाख रुपये विधायक निधि से वापस मांगकर प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. विधायक ने अपनी निधि में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की आशंका जताया है. हिसाब न देने की वजह से सीडीओ को पत्र भेजकर अपनी निधि वापस करने की मांग की है.
कोरोना से बचाव के लिए दी गई निधि में से 60 फीसदी धनराशि सीएमओ को अवमुक्त की जा चुकी है. विधायक ने अपने निधि का हिसाब मुख्य विकास अधिकारी से मांगा था. जवाब नहीं मिलने पर विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए अपनी विधायक निधि वापस करने की मांग की है.
गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने कोरोना संकटकाल में बीते 23 मार्च को मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा था. पत्र के माध्यम से अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये की मास्क और सैनिटाइजर व आवश्यक वस्तुएं क्रय करके गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र में वितरित करने को कहा था.