हरदोईः 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भाजपा विधायक और समाजसेवियों ने 14 कन्याओं को गोद लिया. इस मौके पर कन्याओं को योजना के तहत खुलवाए गए खातों की बैंक पासबुक वितरित की गई. आगामी 14 वर्षों तक इन बैंक खातों में भाजपा विधायक और समाजसेवी धनराशि जमा करेंगे. दरअसल केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत गरीब कन्याओं के हित के लिए की थी. ताकि गरीब कन्याओं की अच्छी पढ़ाई भी हो जाए और बैंक खाते में जमा धनराशि उनके शादी विवाह के लिए भी काम आए.
हरदोईः सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भाजपा विधायक और समाजसेवियों ने कन्याओं को लिया गोद
यूपी के हरदोई जिले में भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू और समाजसेवियों ने 14 कन्याओं को गोद लिया. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इनके खातों की बैंक पास बुक गोद ली गई बच्चियों को सौंपी गईं. 14 साल तक इनके बैंक खातों में भाजपा विधायक और समाजसेवी धनराशि जमा करेंगे.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लिया गया गोद
जिले की विधानसभा सभा सवायजपुर से भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 कन्याओं को और अन्य समाजसेवियों ने 4 कन्याओं को गोद लिया है. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में गोद ली गई गरीब कन्याओं को भाजपा विधायक ने बैंक पासबुक का वितरण किया. आने वाले समय में आगामी 14 वर्षों तक भाजपा विधायक और समाजसेवी इन गरीब कन्याओं के बैंक खातों में धनराशि जमा करते रहेंगे. यह धनराशि इन कन्याओं की शिक्षा और शादी विवाह में काम आएगी.
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को मिल रहा बढ़ावा
बालिका के जन्म लेने के बाद 10 साल की उम्र से पहले इस योजना के तहत खाता खोला जा सकता है. 18 साल की उम्र के बाद बालिका की उच्च शिक्षा के लिए बैंक खाते से 50% रकम निकाली जा सकती है. 21 साल के होने पर यह लड़की की शादी होने के बाद अकाउंट मैच्योर हो जाता है और पूरा पैसा ब्याज सहित मिल जाता है. इस खाते के तहत बैंक ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है. सरकार की इस योजना से 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' अभियान को बढ़ावा मिल रहा है.