उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गठबंधन पर जमकर बरसे नरेश अग्रवाल कहा, यह लड़ाई कौरवों और पांडवों की है

जिले के कस्बा माधौगंज में भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा यह लड़ाई कौरव और पांडवों की है. महाभारत में भी कौरव लड़े थे गठबंधन वालों ने समझ लिया कि हमारी फौज कौरवों की फौज हो गई है.

बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने रैली को किया संबोधित.

By

Published : Apr 18, 2019, 12:59 PM IST

हरदोई: जिले के कस्बा माधौगंज में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कौरव और पांडव की लड़ाई है. महाभारत में भी कौरव लड़े थे पांडव लड़े थे. गठबंधन वालों ने समझ लिया कि हमारी फौज कौरव की फौज हो गई है.

बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने रैली को किया संबोधित.

जानिए रैली के दौरान बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने क्या कहा

  • भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्हें कौरव करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कौरव और पांडवों की है.
  • महाभारत में भी कौरव लड़े थे गठबंधन वालों ने समझ लिया कि हमारी फौज कौरवों की फौज हो गई है.
  • उन्होंने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके 300 पाकिस्तानी को मारा विपक्ष पूछने लगा हमको लाशें गिनाओ, तो हमने कहा कि जितने मुलायम सिंह तुमने अयोध्या में मरवा दिए थे उनके भी नाम बता दो.
  • उन्होंने कहा अयोध्या में कारसेवकों को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह राम मंदिर बनाना चाहते थे.
  • उन्होंने सब जातियों को जोड़ लिया जैसे जातियों उनकी गुलाम हो अब हाथी साइकिल पर बैठ गया हम समझ ही नहीं पा रहे कि हाथी चलेगा या साइकिल.
  • दोनों एक दूसरे पर दांव खेल रही हैं सपा चाहती है बसपा के प्रत्याशी हार जाएं और बसपा बड़ी पार्टी बन जाए. मायावती सोचती हैं कि इस बार मुलायम सिंह से बदला ले लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details