हरदोई: जिले में भाजपा नेता ने सरकार से दीपावली, रामनवमी और दशहरे की छुट्टियां रद्द करने की मांग की है. भाजपा नेता का कहना है कि जब तक राम मंदिर के निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक सरकार को छुट्टियां रद्द कर देनी चाहिए क्योंकि मामला बहुसंख्यक समाज का है. ऐसे में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही छुट्टियां बहाल करनी चाहिए. साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि वह पूर्णतया आश्वस्त हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के हक में ही आएगा.
जिले में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष और लखनऊ पश्चिम मंडल संगठन चुनाव अधिकारी संदीप सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से रामनवमी, दशहरा और दीपावली की छुट्टियां रद्द करने की मांग की है.