हरदोई: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा की फेसबुक आईडी साइबर ठगों ने हैक कर ली और फेसबुक फ्रेंड से रुपयों की डिमांड की. इसको लेकर जब लोगों ने सौरभ मिश्रा से फोन कर पूछा तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. अपनी फेसबुक आईडी हैक होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
हरदोई में भाजपा नेता की फेसबुक आईडी हैक, साइबर ठगों ने मांगे रुपए - Facebook ID hack
यूपी के हरदोई में साइबर ठगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष की फेसबुक आईडी हैक कर ली और लोगों से रुपयों की डिमांड की. भाजपा जिलाध्यक्ष को इस बात का पता तब चला जब लोगों ने उनसे फोन कर जानकारी मांगी.
साइबर ठगों ने सौरभ मिश्रा के फेसबुक फ्रेंड से रुपयों की डिमांड की है
मामले में पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और ठगों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि कुछ साइबर ठगों ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली और मैसेंजर के जरिए उनके फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों से रुपयों की डिमांड की है. लोगों ने जब फोन कर उन्हें सूचना दी तब उन्हें इसका पता चला.