हरदोई:मतगणना शुरू होने के बाद से अंत तक भाजपा के 31 लोकसभा सीट से प्रत्याशी जय प्रकाश रावत मतगणना शुरू होने के समय से ही आगे चल रहे थे. जय प्रकाश रावत की टक्कर सपा की ऊषा वर्मा के साथ थी. हालांकि ऊषा वर्मा पहले अपने जीत के लिए आश्वस्त थी, लेकिन आधी मतगणना के बाद ही मतगणना स्थल छोड़कर चली गई.
ऊषा वर्मा ने नहीं किया मीडिया से संवाद
अपनी हार को देखते हुए ऊषा ने मतगणना के पूरे होने का भी इंतजार नहीं किया और मतगणना स्थल से चली गई. मतगणना स्थल छोड़कर जाते वक्त सपा प्रत्याशी ऊषा ने मीडिया से संवाद करना भी जरूरी नहीं समझा.