भाजपा प्रत्याशी ने किया दावा, सत्ता में दोबारा आएगी मोदी सरकार
लोक सभा चुनाव की मतगणना आज होनी है. इससे पहले ही कुछ दलों के प्रत्याशियों ने अपनी तरफ से हार-जीत का फैसला कर लिया है. हरदोई से भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत का कहना है कि उनकी जीत तो हो ही रही है. इसके साथ ही अन्य जगहों से भी भाजपा जीत रही है.
लोक सभा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत से खास बातचीत.
हरदोई:सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. लेकिन परिणाम किसी एक के पलड़े में ही आएगा, जिसका पता आज शाम को चलेगा. ईटीवी भारत ने जिले के लोक सभा प्रत्याशी से खास बातचीत की.
- विपक्ष अपनी हार के डर से बौखलाया हुआ है, इसीलिए निराधार आरोप लगाने में लगा है.
- लोगों का रुझान देख कर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सत्ता में भाजपा आएगी.
- इस बार मतदान में भी पारदर्शिता रही और मतगड़ना भी पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी.
- विपक्ष अपनी हार के डर से बौखलाया हुआ है और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने में लगा है.