हरदोईः जिले के कोतवाली शहर थानाक्षेत्र के गांव भदैचा में हुए डबल मर्डर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कोतवाली शहर पुलिस ने इस डबल मर्डर की घटना का खुलासा करते हुए. हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
घटना की खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 26 अक्टूबर को हुए डबल मर्डर के बाद शिवम सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह उर्फ बाबू सिंह ने थाने पर सूचना दी थी कि भदैचा के ही रहने वाले गुड्डु सिंह, सौरव सिंह व रमन सिंह तथा राजन सिंह पुरानी रंजिश के चलते लाइसेंसी राइफल व अवैध शस्त्रों के साथ उसके परिवार पर हमलावर हो गये थे. इस दौरान उक्त विपक्षियों ने शिवम के परिवार के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें उसके पिता व भाई की मृत्यु हो गयी थी. वहीं, परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गये थे.
एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गये तीनों अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ में बताया कि 26 अक्टूबर की शाम भदैचा के रहने वाले शिवकुमार सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र रामनारायन सिंह तथा उनके लड़कों अवनीत कुमार सिंह उर्फ लकी व नवनीत सिंह उर्फ शिवम सिंह से गाली गलौज करने को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें हम तीनों के अलावा मेरे परिवार का राजन सिंह पुत्र सन्जू सिंह भी मौजूद था. लडाई झगडा इतना बढ़ गया कि हम लोगो से बर्दास्त नहीं हुआ और हम लोंगो ने एकराय होकर अपनी लाइसेन्सी रायफल, देशी तमन्चों एवं डन्डे से मारते हुये फायर कर दिया जिससे बाबू सिंह व उसके पुत्र लकी की मृत्यु हो गयी.