हरदोई:बेनीगंज थाना पुलिस ने 15 हजार के एक इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. आरोपी पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी पर लूट व चोरी के तमाम संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो 315 बोर की जिंदा कारतूस बरामद किया है.
हरदोई में एसपी के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बेनीगंज थाने की पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त की पहचान बेनीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती कस्बा निवासी काफील उर्फ कफील (23 वर्ष) के रूप में हुई है. बेनीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रॉसिंग के पास बीहड़ जंगल से उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. उसके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए गए हैं. उस पर बेनीगंज सहित जिले के विभिन्न थानों में लूट, चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
हरदोई: 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - prize crook arrested
हरदोई में बेनीगंज थाना पुलिस ने 15 हजार के एक इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो 315 बोर की जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि जितने भी अपराधी पुलिस के शिकंजे से फरार घूम रहे हैं, उन सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. जिससे कि जिले में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में अपराधी काफील लंबे समय से फरार चल रहा था. इसके ऊपर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.