उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: डीडीओ की फटकार के बाद बीडीओ की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - bdo condition deteriorates after ddo rebuke

उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिला विकास अधिकारी ने विकास कार्यों से संबंधित एक मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारी को कार्रवाई न होने पर मीटिंग में ही सबके सामने जमकर फटकार लगाई. डीडीओ की फटकार के बाद खंड विकास अधिकारी मीटिंग के दौरान ही रोने लगे.

डीडीओ की फटकार के बाद मीटिंग में रोने लगे खंड विकास अधिकारी.

By

Published : Oct 26, 2019, 10:06 AM IST

हरदोई:जिला विकास अधिकारी ने आज मीटिंग के दौरान एक खंड विकास अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. भरी मीटिंग में सबके सामने फटकार खाकर अचानक खंड विकास अधिकारी फूट-फूट कर रोने लगे और उनकी तबियत बिगड़ गई.

डीडीओ की फटकार के बाद मीटिंग में रोने लगे खंड विकास अधिकारी.

तबियत बिगड़ने के बाद खंड विकास अधिकारी को सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इसको लेकर कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए जिला विकास अधिकारी मौके से मीटिंग छोड़कर भाग निकले.

जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा ने आज संडीला विकास खंड कार्यालय पर विकास कार्यों से संबंधित एक मीटिंग बुलाई थी. इसमें उन्होंने खंड विकास अधिकारी को कार्रवाई न होने पर मीटिंग में ही सबके सामने जमकर फटकार लगाई. डीडीओ की फटकार के बाद खंड विकास अधिकारी मीटिंग के दौरान ही रोने लगे.

इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई फटकार

जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा ने संडीला में खंड विकास अधिकारी कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की थी. किसी वजह से खंड विकास अधिकारी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब उनका स्वास्थ्य ठीक है.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details